#हरिद्वार

हरिद्वार: 29 को रुड़की में गुर्जर महापंचायत, प्रशासन के फूले हाथ पांव

Share Now

हरिद्वार॥
गालीबाज व गोलीबाज़ उमेश कुमार व कुंवर प्रणव चैंपियन के दरमियान चल रहा विवाद अब शासन प्रशासन के लिए गले की हड्डी बनने जा रहा है। चैंपियन को जेल व उमेश को बेल से नाराज़ गुर्जर समाज ने 29 जनवरी को रुड़की में महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है। गुर्जर समाज की इस घोषणा के बाद प्रशासन हर हाल में इस महापंचायत को स्थगित करने के लिए प्रयास कर रहा है। किसी अप्रिय घटना की आशंका से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। वहीं चैंपियन को जेल व उमेश को बेल के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए 30 जनवरी को डीएम व एसएसपी हरिद्वार को तलब करने के बाद सरकार के समक्ष भी किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है।
तकरीबन एक जैसे मामले के आरोपी चैंपियन व उमेश पर भिन्न भिन्न धाराएं लगाए जाने के चलते जहां उमेश को बेल मिल गयी वहीं चैंपियन जेल चले गए। इससे नाराज गुर्जर समाज का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में पक्षपात पूर्ण रवैय्या अख्तियार किया गया। उनका आरोप है कि उमेश कुमार पर सत्ता के इशारों पर हल्की धाराएं लगाई गईं, नतीजतन उसे जमानत मिल गयी। नाराज़ गुर्जर समाज 29 जनवरी को हर हाल में रुड़की में महापंचायत आयोजित कर विरोध दर्ज करने पर अड़ा है, जबकि प्रशासन किसी भी कीमत पर इस महापंचायत को टालने के लिए हाथ पांव मार रहा है। प्रशासन को आशंका है कि इस महापंचायत से हरिद्वार का माहौल बिगड़ सकता है। बा हर हाल प्रशासन व पुलिस गुर्जर समाज के नेताओं को मनाने का पुरजोर प्रयास कर रहा है लेकिन इन गोली व गालीबाज विधायकों की आपसी रंजिश प्रदेश सरकार के लिए भी बड़ा सिरदर्द बनने जा रही है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *