बिग ब्रेकिंग: चैम्पियन-उमेश प्रकरण पर हाई कोर्ट ने डीएम व एसएसपी को किया तलब

नैनीताल।
माननीय उच्च न्यायालय ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और विधायक खानपुर उमेश कुमार के मध्य हुए बबाल का स्वतः संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी हरिद्वार व एसएसपी हरिद्वार को 30 जनवरी गुरुवार को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।
न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की अदालत ने इस चर्चित प्रकरण पर सू मोटो संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश होने व हरिद्वार जिले में 26 जनवरी को हुए बबाल के तमाम साक्ष्य प्रस्तुत करने को भी कहा है। अदालत ने आदेश दिया है कि उमेश कुमार व चैम्पियन के अपराधों , मुकदमों व हथियारों की पूरी डिटेल भी अदालत में प्रस्तुत की जाए। माननीय अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि 26 जनवरी को दोनों आरोपियों द्वारा मचाये गए बबाल से सम्बंधित सभी वीडियो फुटेज, अखबारों की कतरन, सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित सभी वीडियो फुटेज व तस्वीरों को भी प्रस्तुत किया जाए।