राष्ट्रीय खेलों के मध्यनजर गुर्जर महापंचायत फिलहाल स्थगित

हरिद्वार।
पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन के जेल से जारी अपील के बाद गुर्जर महापंचायत स्थगित कर दी गयी। यह महा पंचायत 29 जनवरी को रुड़की में आहूत की गई थी। जेल से भेजे गए पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के महत्व को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है।
महापंचायत स्थगित होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को प्रशासन से जुड़े लोग चैंपियन के समर्थकों व गुर्जर समाज को मनाने की कोशिश करते रहे। उनकी पत्नी रानी देवयानी सिंह ने चैंपियन के जेल से लिखे पत्र को गुर्जर समाज व समर्थकों के बीच पढ़कर सुनाया। पत्र में चैंपियन ने अपने किये पर कोई पछतावा नहीं किया।
रानी देवयानी ने पत्र का जिक्र करते हुए कहा, की उनके पति कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए महापंचायत को टालने का आग्रह किया है। उन्होंने बताह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे हैं, और यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।