#रुड़की

स्वदेशी से ही बनेगी स्वावलंबी अर्थव्यवस्था: दीप्ति रावत भारद्वाज

Share Now

रूड़की। भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से ही राष्ट्र का विकास संभव है। स्वदेशी समान का उपयोग और उपभोग करने से देश की आर्थिकी तो मजबूत होगी ही देश मे ही रोजगार भी बढ़ेगा।
“आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत रूड़की में हरिद्वार जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य आम नागरिकों को “घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी” के संदेश से जोड़ना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किया गया आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास का संकल्प है। ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी योजनाओं के माध्यम से देश ने विदेशी निर्भरता को कम करते हुए स्थानीय उद्योगों, छोटे कारोबारियों और युवाओं को नई दिशा और अवसर प्रदान किए हैं।
दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच “लोकल से ग्लोबल” तक पहुंचने की है। यदि देश का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और प्रचारित करने का संकल्प ले, तो यह न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा बल्कि हमारे कारीगरों, उद्यमियों और युवाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दें और “घर-घर स्वदेशी” के संदेश को हर परिवार तक पहुंचाएं।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी , जिला प्रभारी आदित्य चौहान, राज्य मंत्री देशराज , राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी शिरक़त की।
जिला महामंत्री अक्षय प्रताप, और सागर गोयल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए एकजुट होकर सतत प्रयास करते रहेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *