थलीसैण: धारदार हथियार से हमला कर दो उंगलियां काटीं

पौड़ी। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अपराध तेजी से फैलता जा रहा है।गढ़वाल जिले के सूदूरवर्ती ब्लॉक थलीसैंण थाना क्षेत्र में ग्रामीण पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर दो हाथ की अंगुली काटकर फरार हो गया। पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर ग्रामीण ने बकरी चुराने का आरोप लगाया था।
पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को थलीसैंण निवासी धान सिंह ने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि विजय सिंह उर्फ टेकू नाम के व्यक्ति ने उसके बकरीबाड़ा से एक बकरी चोरी कर ली। बताया कि जिसका विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमलाकर उनकी दोनों हाथों की दो-दो अंगुली काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी विजय सिंह निवासी देवकांडई मल्ली, थलीसैंण को थलीसैंण बाजार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बकरी, एक कार और दांव (खुंखरीनुमा) हथियार को बरामद किया। थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।