पौड़ी: सीएम आज जिले में, दुगड्डा में तैयारियां पूरी

पौड़ी।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद के दुगड्डा में शहीद मेले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े ग्यारह बजे डाडामंडी स्थित हेलीपैड पर पहुंचेगे, ततपश्चात वह कार से दुगड्डा स्थित शहीद मेला स्थल पंहुच कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा डीएम डॉ आशीष चौहान की मौजूदगी में सीएम के दौरे संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसके बाद सीएम दोपहर 1 बजे खटीमा के लिए रवाना हो जाएंगे।