प्रधानमंत्री का हर्षिल दौरा स्थगित..!
देहरादून।।
आगामी 27 फरबरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित हर्षिल दौरे पर खराब मौसम के बादल मंडराने लगे हैं। सूचना के मुताबिक मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। संभावित तौर पर अब प्रधानमंत्री मोदी आगामी 6 मार्च को उत्तराखंड के हर्षिल आ सकते हैं। हालांकि सोमवार को स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने हर्षिल पंहुचकर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का निरीक्षण व समीक्षा की थी।