पौड़ी: जिला अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं के विरोध में पौड़ी बंद पूरी तरह सफल

पौड़ी।
बीते रविवार को हुए बस हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में सही इलाज नहीं पर पौड़ी की जनता में उबाल आ गया। स्थानीय जनता ने ब्यापार संघ के साथ मिल कर जिला कार्यालय और कोतवाली का घेराव कर दिया। व्यापार सभा ने सोमवार को बाजार बंद रखा। बाजार बंद पूरी तरह से सफल रहा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डीएम कार्यालय में धरना देते हुए स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापार सभा ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने की मांग उठाई। सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत व्यापार सभा ने हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देकर शोक जताया। इसके बाद आक्रोशित दुकानदार व शहरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एडीएम वार्ता के लिए आए लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने और मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे लेकिन डीएम भी मौके पर नहीं आए, जिससे आक्रोशित दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद आक्रोशित लोगों व दुकानदारों ने कोतवाली पहुंचकर भी धरना दिया। धरने में धरने में व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, प्रदीप असवाल, धमेंद्र कठैत, संजय पंवार, पंकज सिंह, सलमान, बीरा भंडारी, कुसुम चमोली, प्रियंका थपलियाल, ऋविक असवाल, अंकित नौटियाल, नीलम रावत, राहुल बिष्ट, मनवर सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट आदि शामिल थे।