#हरिद्वार

हरिद्वार: पूर्व विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Share Now

हरिद्वार।

एक पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक के बीच हुई गोलीबारी और क्रॉस रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किये गए पूर्व विधायक कुँवर चैंपियन को मुख्य दंडाधिकारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जेल भेज दिया ।
उत्तराखंड में खानपुर से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद के बाद गिरफ्तार किए गए चैंपियन को आज कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। प्रभारी संयुक्त निरीक्षक अभियोजन हरिद्वार रिंकू वर्मा ने की पुष्टि की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
गौरतलब है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस मामले से पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *