धामी ने ताश के पत्तों की तरह फेंटा शराब महकमें के अफसरों को
देहरादून।
देहरादून समेत 8 जिलों के आबकारी अधिकारियों और कुल शराब महखमे 14 अफसरों को धाकड़ धामी ने ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया। गज़ब की बात इन तबादलों में ये रही कि सिंगल अधिकारियों के सिंगल ट्रांसफर नहीं किये गए। देहरादून में कैलाशचंद बिंजोला और नैनीताल में नाथूराम जोशी को जिला आबकारी अधिकारी भेजा गया है। फेरबदल में 14 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। ये आबकारी विभाग ख़ुद मुख्यमंत्री अपने पास रखे हुये है।
देखें लिस्ट