सीएम ने की लोक गीतकार व गायक नेगी से मुलाकात
देहरादून :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में लोक गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी ने शिष्टाचार भेंट की। नरेंद्र सिंह नेगी को हाल ही में लन्दन में उन्हें जीबीए अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मुख्यमंत्री ने उनको इस उपलब्धि पर बधाई और सुभकामनाएँ दी हैं।गौरतलब है कि लन्दन के ऐतिहासिक ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में आयोजित ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड में उत्तराखंड से नरेन्द्र सिंह नेगी को उनके 50 सालों में लोक गीत संगीत और संस्कृति को प्रोहत्साहन और योगदान के लिए भारतीय लोक गायन में विशिष्ट नेतृत्व से पुरस्कृत किया गया था।इस दौरान ब्रिटिश संसद में गुंजा नेगी दा का “ठंडों रे ठंडों” इस ऐतिहासिक पल को जीबीए अवार्ड से नवाजे जाने से सभी को ख़ुशी है और गर्व है. इसमें भारतीय समुदाय के अतिविशिष्ठ लोगों को सम्मानित किया था। इस प्रतिष्
ठित कार्यक्रम का आयोजन आईआईएसएएफ ने किया था।