रिखणीखाल: गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
पौड़ी॥
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा थाना रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार सक्रिय होने पर पुलिस बल को थाना क्षेत्र में एहतियात बरतने और ग्रामीणों को सजग रहने के लिए निर्देश दिए गए है जिस पर देर शाम को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा पुलिस बल के साथ स्थानीय कस्बों रिखणीख़ाल बाजार, देवियोंखाल ओर ढाबखाल में पीए सिस्टम के माध्यम से ग्रामीणों को गुलदार के बचाव हेतु जागरुक किया गया, तथा ग्रामीणों को अवगत कराया गया की स्थानीय ग्रामीण देर रात तक अनावश्यक रूप से क्षेत्र में आवाजाही न करें तथा खेतों में काम करने और घास काटने वाली महिलाएं समूह बनाकर ही अपने कार्यों को करें, तथा घरों में अपने नोनिहालो का विशेष
ध्यान रखें। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा स्थानीय कस्बों में जगह जगह पर ग्रामिणो को सुरक्षा के दृष्टिगत गोष्ठियां कर जागरूक भी किया गया है, इस दौरान कस्बा देवियोंखाल , ढाबखाल और रिखणी खाल बाजार में गुलदार से बचाव हेतु जागरूकता पॉम्पलेट भी लगाए गए है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की थाना क्षेत्र में कहीं पर भी गुलदार की सूचना मिले तो तत्काल प्रशासन को अवगत कारण जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।