#पौड़ी

पौड़ी: पेंशन शिविर में 12 लंबित प्रकरणों पर चर्चा

Share Now

 पौड़ी॥

सेवानिवृत कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को लेकर जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। पेंशन निराकरण शिविर में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत कार्मिकों के कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 02 पेंशन प्रकरण जबकि 10 राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित थे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तरीय कार्मिकों के सेवानिवृत होने के छः माह के भीतर पेंशन प्रपत्रों सम्बंधी कार्यवाही करते हुए पेंशन का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय स्तर पर पेंशन प्रकरण के 06 माह अधिक अवधि तक लंबित पाये जाने पर सम्बंधित विभाग के आहरण-वितरण अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी। गोल्डन कार्ड की पात्रता सम्बंधी प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बंध में शासन स्तर पर पत्राचार करने के उपरान्त ही प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरुप अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने पेंशन प्रकरण से संबंधित मुख्य शिक्षाधिकारी को एक सप्ताह में संबंधित सेवानिवृत कार्मिक को पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिये।

शिविर में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल व पेंशनर सुरेश चंद्र बड़थ्वाल, उत्तम नेगी

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

व अन्य फरियादी उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *