#पौड़ी

विधायक पोरी ने किया थनुल में पंचायत भवन का लोकार्पण

Share Now

पौड़ी॥

विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत थनुल में नवनिर्मित पंचायत भवन का  लोकार्पण विधायक राजकुमार पोरी द्वारा किया गया।  पंचायत भवन दिवंगत ग्रामप्रधान स्व0 नरेंद्र सिंह नेगी (अवकाश प्राप्त कैप्टेन) के प्रयासों से ही निर्मित हुआ था जो आज उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर ग्राम पंचायत को समर्पित किया गया। 

इससे पहले विधायक राजकुमार पोरी एवं समस्त ग्रामवासियों ने दिवंगत प्रधान कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का शोक व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई पंचायत भवन के लिए भूमि दान देने वाले गांव के पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्रीचंद सिंह नेगी के पुत्र  बिरेंद्र सिंह नेगी को भी विधायक द्वारा अंगवस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि भूमि दान करने वाले व्यक्ति आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेणास्रोत का कार्य कर रहे हैं। विधायक द्वारा स्वर्गीय नेगी जी को याद करते हुए कहा कि स्व0 नेगी द्वारा पहले भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी और फिर जन सेवा के लिए समर्पित हो गए। 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कार्यवाहक ग्राम प्रधान श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत ने की इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष मयंक रावत,भाजपा मण्डल उपाध्यक मनमोहन रावत,ग्राम प्रधान बुटली श्रीमती उर्मिला देवी,पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र दास,पूर्व प्रधान श्रीमती उमा देवी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सज्जन सिंह नेगी,रविंद्र रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के  समाजसेवी जगमोहन डांगी ने किया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *