तो चार जिलों में निर्विरोध निर्वाचित हो सकेंगे जिपं अध्यक्ष
देहरादून।।
जिला उत्तरकाशी से रमेश चौहान, पिथौरागढ़ से जितेन्द्र प्रशाद, चम्पावत से आनंद अधिकारी एवं उद्यम सिंह नगर से अजय मोर्या निर्विरोध जिला_पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने की संभावना है। नामांकन अवधि पूर्ण होने तक इन जिलों में सिर्फ एक ही नामांकन होने की सूचना है। नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होने पर ही स्थिति साफ होगी।





