पैठाणी में पेट्रोल पम्प मलबे में दफ़न
पौड़ी। बुवाखाल रामनगर मोटरमार्ग पर पैठाणी के पास नवनिर्मित पैट्रोल पम्प पहाड़ी धंसने से पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। अभी कुछ समय पहले ही इस फिलिंग स्टेशन का निर्माण किया गया था। पहाड़ी का कटान कर इस फिलिंग स्टेशन के लिए स्थान बनाया गया था। अब भारी बारिश के कारण पूरी पहाड़ी दरक कर पैट्रोल पम्प के ऊपर आ गई है जिसके कारण ये फिलिंग स्टेशन ध्वस्त हो गया है।





