जिला व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का चुनाव 14 अगस्त को
देहरादून।।
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद हेतु चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,
क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुखों हेतु मतदान 14 अगस्त को होगा, उसी दिन मतगणना कर परिणाम भी घोषित हो जाएगा। इस हेतु नामांकन 11 अगस्त को होंगे, जबकि 12 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 







