50 लोग किये रेस्क्यू, गंगोत्री मार्ग भटवाड़ी में हुआ कोलैप्स
उत्तरकाशी। धराली गांव में कल आई आपदा में अभी तक राहत और बचाव दलों ने लगभग 55 लोगों को रेस्क्यू कर आईटीबीपी कैंप कोपांग पहुँचा दिया है। चार शव भी बरामद किए गए है। निकले गये लोग सुरक्षित है। कैम्प से बकायदा इनकी लिस्ट भी जारी की गई है। अभी तक की सूचना के अनुसार चार यात्री वाहनो के साथ पचास के करीब
लापता बताए जा रहे है। अभी तक चार शवों को निकाला जा सका है । भटवाड़ी के पास NH का 150 मीटर का हिस्सा धस गया है जिसके कारण सेना का बचाव दल वहीं रुकने के लिए मजबूर हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण हवाई मदद नहीं मिल पा रही है। लापता लोगों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।





