गैरसैंण: शिक्षक का अधजला शव मिलने से हड़कंप

■पुलिस आत्महत्या का मामला मान कर रही जांच■
गैरसैंण।।
इंटर कॉलेज कुनिगाड़ परिसर में एक प्रवक्ता की जली हुई लाश मिली और पास ही में एक डीजल का केन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक टीचर राजकीय इंटर कॉलेज कुनिगाड़ में तैनात था,वह अंग्रेजी के प्रवक्ता थे उनकी पहचान कनक लिंगवाल उम्र लगभग 48 वर्ष के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में पद, प्रतिष्ठा और गुटबाजी की राजनीति ने एक शिक्षक की बलि ले ली। बताया जा रहा है कि यहां शिक्षकों के आपसी टकराव और प्रधानाचार्य पद की लालसा में अक्सर गुटबाजी पनपती रहती थी।
स्थानीय लोगों और छात्रों की मानें तो मृतक शिक्षक मानसिक रूप से अस्थिर था और दो साल पहले ही राजकीय इंटर कॉलेज कुनीगाड़ में उसकी नियुक्ति हुई थी। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही महीनों में उसने अन्य शिक्षकों से झगड़ना शुरू कर दिया। उसकी हरकतों से स्कूल का माहौल अशांत होने लगा, जिसका सीधा असर विद्यार्थियों के मानसिक विकास पर पड़ा।
जब छात्रों ने इस माहौल की शिकायत अभिभावकों से की, तो उन्होंने स्कूल प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की। लेकिन, प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों के बीच गुटबाजी और पद की होड़ इतनी अधिक थी कि इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज करते रहे थे।