देहरादून: मर्सेडीज़ कार ने रौंदा चार मजदूरों को, मौत

देहरादून।
तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर से देहरादून दिखाई दिया जिसमें चार मजदूरों की सड़क पर ही मौत हो गई। बुधवार की रात एक तेज रफ्ताए मर्सडीज कार चालक ने चार मजदूरों की जान ले ली और दो को घायल कर दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। मंजर बहुत ही भयावह था। इधऱ-उधर सड़क पर खून बिखरा हुआ था। चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के निवासी बताये जा रहे है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास सड़क पर एक चण्ढीगढ नम्बर की मर्सिडिज कार चालक द्वारा वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 4 मजदूरों व एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे चार मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि स्कूटी सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। यह हादसा बुधवार की रात्रि 8 बजे के लगभग हुआ।