माणा हादसे में मृतकों की तादात हुई 7

बद्रीनाथ।
बद्रीनाथ माणा एवलांच हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या सात हो गई है। बचाव व राहत दल ने आज तीन शव और बरामद कर लिए है। 46 मजदूर सुरक्षित बचा लिए गये थे जिनका उपचार जारी है। अभी एक और मजदूर की खोजबीन जारी है।
बद्रीनाथ के गांव माणा में 28 फरवरी की सुबह आए एवलॉन्च ने भीषण तबाही मचाई जिसके बाद यहां 54 मजदूर फंस गए थे जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. राहत बचाव कार्य के दूसरे दिन 50 मजदूरों को निकाला गया. जिसमें से 46 का उपचार किया जा रहा है, जिसमें से एक मरीजों को एम्स रेफर किया गया है. जबकि हादसे में अभी तक 7 मजदूरों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीसरे दिन ग्लेशियर मलबे में दबे 3 शव मिले वहीं एक की तलाश जारी है।