अंकिता हत्याकांड: विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका पर अंकिता के परिजनों ने उठाये सवाल

देहरादून॥
कोटद्वार की निचली अदालत में चल रही अंकिता भंडारी हत्याकांड की ट्रायल के दौरान बुलडोज़र ऑपरेटर के बयान को गंभीर मानते हुए अंकिता के परिजनों ने यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट को भी गवाही के लिए अदालत में बुलाने की मांग की है। अंकिता के परिजनों ने प्रेस के समक्ष कहा कि ऑपरेटर ने अदालत में बयान देते हुए कहा कि बनतारा रिसोर्ट में बुलडोज़र चलाने के लिए विधायक द्वारा ही आदेश दिया गया था।
हालांकि, चर्चित अंकिता कांड की सुनवाई कोटद्वार की निचली अदालत में गतिमान है किंतु अदालत से बाहर इस प्रकरण के बाबत नित नए सवाल उठ रहे हैं। बुधवार को अंकिता के पिता व परिजन आशुतोष नेगी ने देहरादून में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वह अदालत की कार्रवाई से तो संतुष्ट हैं किंतु अदालत में पिछले दिनों बुलडोज़र ऑपरेटर ने जो गवाही दी वह बहुत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर ने स्पष्ट कहा है कि घटना के बाद रिसोर्ट पर बुलडोज़र विधायक यमकेश्वर द्वारा दिये गए थे। ऐसे में विधायक को भी गवाहों की सूची में शामिल कर उनके बयान भी दर्ज होने चाहिए। गौरतलब है कि इस हत्याकांड के मामले में करीब 97 गवाह बनाये गए हैं, जिनमें से करीब 50 गवाहों के बयान अदालत दर्ज कर चुकी है।