#पौड़ी

पौड़ी: रन भुला रन भुली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share Now

पौड़ी॥

पौड़ी नगर से सटे रावत गांव में *रन भुला-रन भुली* दौड़ व अन्य कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांवों सहित अन्य प्रतिभागियों ने बढ़–चढ़कर प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान ने विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को आभासी चेक व मेडल वितरित सम्मानित किया।

रविवार को दो दिवसीय *रन भुला रन भुली* कार्यक्रम के समापन दिवस पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने पहुंचकर रॉक क्लाइंबिंग एरिया, चिकित्सा शिविर, गढ़ भोज स्टॉल का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रशंसनीय है। पहाड़ों में ऐसे कार्यक्रम सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं, साथ ही खेल से जुड़ी गतिविधियों बढ़ावा मिलता है।

गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रावत गांव में *रन भुला रन भुली कार्यक्रम* के तहत 19 और 20 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम में आठ और पांच किलोमीटर की दौड़, रस्सा-कस्सी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक वर्ग की 8 किमी दौड़ में संदीप ने पहला, दिगंबर सिंह ने दूसरा व बबलू ने तीसरा, बालिका वर्ग की 6 किमी दौड़ में मीनाक्षी नेगी ने पहला, निधि ने दूसरा, अंजली ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूषों की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रेवाड़ी व महिला वर्ग में चरण गांव ने जीत हासिल की।

इस मौके पर हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग के रिटायर्ड प्रशिक्षक ऑडनेरी कैप्टन सुनील कुमार गुसांई ने रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आयोजन कर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर गोर्की चंदोला, सदस्य गौरव चंदोला, महेश पैन्यूली, अरूण नैथानी, तुषार भारद्वाज, उज्जवल रस्तोगी सहित अन्य ग्रामीण शामिल उपस्थित थे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *