पौड़ी: विधायक पोरी ने विश्वकर्मा पूजन में की शिरकत
पौड़ी॥
विधायक राजकुमार पोरी ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में महाकाल सेवा ट्रस्ट एंव रेल विकास निगम एंव एक निर्माण कम्पनी द्वारा जनासू में अयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम मे प्रतिभाग कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की.
इस मौके पर महाकाल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास सिंह, हरीश पंवार, दीपक केमनी व विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी
व उनके परिजन भी उपस्थित रहे.