#ऋषिकेश

ऋषिकेश: हमलावर सुनील गंजा आया पुलिस गिरफ्त में

Share Now

ऋषिकेश।

पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाला बदमाश सुनील गंजा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह, निवासी इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गत दिवस इन्दिरा नगर क्षेत्र में बदमाशों ने योगेश डिमरी व उनके साथियों के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घायल योगेश डिमरी को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस सम्बंध में  संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह निवासी: 14 बीघा, थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गढवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी।

तहरीर में कहा गया कि सुनील गंजे द्वारा उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया । जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी। लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0स0ं: 556/24 धारा: 109 (1)/

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह, निवासी: गली नं0 02 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को तत्काल गिरफ्तार किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *