दर्दनाक: श्रीनगर में वाटर टैंकर ने 5 महिलाओं को कुचला, दो की मौत
श्रीनगर॥
श्रीकोट क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां एक वाटर टैंकर ने महाराष्ट्र की 5 महिलाओ को कुचल डाला इस हादसे में अब तक दो महिलाओ की मौत हो चुकी है जबकि 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल है घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की वाटर टैंकर ने पहले एक गाय को कुचला और फिर महिलाओ को कुचल डाला, इस हादसे में घायल 3 महिलाओ को बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है टैंकर के नीचे दबी महिलाओ को स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन इनमे एक महिला ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि दूसरी महिलाएं ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि तीन घायल महिलाओ को स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत के बाद टैंकर के नीचे से बाहर निकाला, जिनका उपचार बेस अस्पताल में डॉक्टर कर रहे हैं बताया जा रहा की सभी महिलाए बद्रीनाथ से दर्शन करने के बाद श्रीनगर में रुकी हुई थी कुछ देर सड़क किनारे बैठी महिलाओ को वाटर टैंकर ने कुचल डाला बताया जा रहा है की टैंकर चालक के पास वाहन का इंश्योरेंस भी नही है। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है।