#चमोली

गोपेश्वर:अंकिता का हत्यारोपी पुलकित नहीं आ रहा अपनी आदतों से बाज़

Share Now

गोपेश्वर(चमोली)॥

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य को अब अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। पुलकित आर्य अपनी गंदी आदतों से बाज़ नहीं आ रहा था। चमोली की ज़िला जेल पुरसाड़ी के जेलर को जेल के अंदर से ही धमकाने का उस पर आरोप लगा है और मुकद्दमा भी दर्ज कर दिया गया है। घटना के बाद पुलकित आर्य को चमोली की पुरसाडी जेल से अल्मोडा की ज़िला कारागार में शिफ्ट किया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 जुलाई की रात पुरसाड़ी जेल में निरुद्ध अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य ने रूटीन तलाशी के दौरान जेल के डिप्टी जेलर त्रिलोक चन्द्र आ

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

र्य से बदसुलूकी कर जान से मारने की धमकी दें डाली।जिसके बाद सुबह डिप्टी जेलर के द्वारा चमोली कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई।दी गई तहरीर के आधार पर पुलकित आर्य के ख़िलाफ़ चमोली कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 323,504,506 में मुक़दमा दर्ज किया गया हैं।साथ ही पुलकित आर्य को पुरसाड़ी जेल से अल्मोडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया हैं।। चमोली की ज़िला जेल पुरसाडी के डिप्टी जेलर त्रिलोक चन्द्र आर्य के अनुसार पुलकित आर्य के द्वारा 20 जुलाई की रात्रि 12 बजे तलाशी के दौरान उनसे बदसलूकी की गई,साथ ही पुलकित के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।बताया कि पुलकित अपने पिता विनोद आर्य की राजनीतिक पहुँच का रौब झाड़कर बंदियों को भी धमकाता था,पूर्व में पौडी जेल से भी पुलकित के ऐसी ही आचरण को देखते हुए उसे पुरसाड़ी जेल में शिफ्ट किया गया था।उन्होंने बताया कि पहले भी जेल के अंदर पुलकित के पास मोबाइल फ़ोन होने की सूचना पर तलाशी के दौरान उन्होंने तत्कालीन जेलर सुनील चंद पर भी हमला किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *