पौड़ी: एकेश्वर के कोटा में महिला पर किया गुलदार ने अटैक

पौड़ी।
गुलदार और गुलदार..

पौड़ी जनपद के गांवों में बचे लोग अब रोज गुलदार के ख़ौफ में जीने को मजबूर है। वन विभाग के अधिकारी मुआवजा बाँटने और पिंजरा लगाने तक ही सीमित हो गये है।प्रदेश के दूरस्थ गांवों में रहने वाले सिर्फ वोटर और जंगली जानवरों के लिये गोश्त का टुकड़ा बन कर रह गये है। वन विभाग की दमदेवल रेंज के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर की मवालस्यूँ पट्टी के ग्राम कोटा में घास लेने गई महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की, भाग्य से महिला बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय शाकम्बरी देवी गांव से 500 मीटर की दूरी पर मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। इसी बीच, घात लगाकर गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। गुलदार ने महिला की गर्दन पर कई पंजे मारे। घास लेने गई महिलाओं ने हल्ला मचाकर व पत्थर फेंककर गुलदार को भगाया। ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बिष्ट ने शासन -प्रशासन व वन विभाग से ग्रामीणों के लिए खतरा बने गुलदार से निजात दिलाने व घायल महिला को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।