#उत्तराखण्ड #देहरादून

उत्तराखंड को मिले ट्राइब्स स्टेटस: उत्तराखंड एकता मंच

Share Now

देहरादून।

उत्तराखंड एकता मंच का फिफ्थ शेड्यूल अधिवेशन दून लाइब्रेरी,देहरादून में आयोजित हुआ । एकता मंच के अनूप बिष्ट ने कहा की उत्तराखंडी जनमानस अपने नदी, जंगल ,पहाड़ पर वैसे ही अधिकार चाहते है ,जैसे बाकी हिमालयी राज्यों को मिले है ।

इसलिए उन्हे भी बाकी हिमालयी राज्यों की तरह  ट्राइब्स स्टेटस की मांग करनी चाहिए । भारत सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखंड एकता मंच का दावा है की उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में ट्राइब स्टेट्स एवं 5th शेड्यूल लागू था, जिसे सरकार ने 1972 में छीन लिया ।
अधिवेशन में पूर्व अधिकारी,इतिहासकार,वकील,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मलित हुए । गढ़वाली ट्राइबल कमेटी एवं कुमाऊनी ट्राइबल कमेटी की घोषणा हुई । ट्राइबल कमेटी दस्तावेजों के आधार पर सरकार से बातचीत करेगी ।
दिल्ली में भी 18 अगस्त को एक अधिवेशन आयोजित कि

सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका

या जायेगा इसमें देश भर के उत्तराखंडी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मलित होंगे ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *