#पौड़ी

महिला क्रिकेट: साकनी बड़ी ने डाँगी को रौंद जीती शहीद मनीष क्रिकेट प्रतियोगिता

Share Now

पौड़ी॥ हिम् तुंग वाणी
कल्जीखाल की मनियारस्यूँ पश्चिमी पट्टी के डाँगी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता साकनी बड़ी की बेटियों के नाम रही। फाइनल मुकाबले में साकनी बड़ी ने डाँगी द्वारा दिये गए 28 रन के लक्ष्य को मात्र तीन ओवर में हासिल कर लिया। अंजलि वुमन ऑफ द मैच और काजल वुमन ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। विजयी टीम को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी गणेश नेगी की ओर से 2100 और उपविजेता टीम को जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल की ओर से 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

देश की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर महिला मंगल दल डाँगी के द्वारा शहीद मनीष पटवाल स्मृति महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में थापला, डाँगी और साकनी टीमों ने हिस्सा लिया। डाँगी को लाटरी के आधार पर सीधे फाइनल में प्रवेश दे दिया गया। जबकि साकनी और थापला के बीच हुए मुकाबले में साकनी ने थापला को हरा फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में साकनी की बालिकाओं के सामने डाँगी नहीं टिक पाया। इस आयोजन में महिला मंगल दल डाँगी की अध्यक्ष नीतू लिंगवाल, जगमोहन पटवाल, जगमोहन डाँगी, अशोक रावत, कर्नल आनंद थपलियाल, राजेंद्र प्रसाद नैथानी, अनिल नेगी, लक्ष्मी चौहान का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार, बुटली की प्रधान उर्मिला देवी, घंडियाल की पूजा देवी, डाँगी के ग्राम प्रधान भगवान सिंह, सुतार गांव के प्रधान सुनील, देवेंद्र पंवार, संतोष आदि मौजूद रहे। कमेंट्रेटर की भूमिका में सुरजीत पंवार रहे। इससे पूर्व उदघाटन कार्यक्रम में नन्हे ढोल वादक हिमांशु और विनीत ने आकर्षक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम का संचालन जगमोहन डाँगी ने किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *