पौड़ी: शहर की समस्याओं को लेकर जन महासम्मेलन 17 जनवरी को
पौड़ी॥ हिम् तुंग वाणी
गढ़वाल मंडल के मुख्यालय पौड़ी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एक महा जन सम्मेलन आगामी 17 जनवरी को रामलीला ग्राउंड में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में शहर में कूड़ा निस्तारण हेतु ट्रेंचिंग ग्राउंड, जिला अस्पताल की दशा सुधारने व अन्य समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रखने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने पर विचार किया जाएगा।
पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के आह्ववान पर रामलीला ग्राउंड में आगामी 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होने वाले महा सम्मेलन में शहर में लगातार बढ़ती कचड़ा निस्तारण की समस्या के निदान के लिए मजबूती से शासन प्रशासन के सम्मुख मांग रखी जायेगी। पौड़ी में पीपीपी मोड पर चल रहे जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के साथ स्तरीय सुविधाओं के विस्तार की मांग भी शासन प्रशासन के समक्ष रखने का प्रस्ताव है। वहीं पालिका से संबंधित जल व भवन कर आदि की विसंगतियों हेतु भी मांग रखी जायेगी। शहर के व्यापार को गति देने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न हिस्सों से टैक्सियों के संचालन की मांग भी रखी जायेगी।