जलसंरक्षण हेतु वृक्षारोपण बेहद जरूरी: विधायक पोरी

पौड़ी।।
विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कहा है कि जल सरंक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। बरसाती जल के धरती के गर्भ में जाने से ही हमारे परंपरागत जलस्रोत जीवित रहेंगे।
विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने विकास खंड पौड़ी के अन्तर्गत ग्राम गाड का महरगांव में ग्राम्य विकास विभाग विकासखण्ड पौड़ी एवं जलागम प्रबन्धन विभाग द्वारा आयोजित “जल उत्सव जल संरक्षण अभियान 2025” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए वृक्षारोपण अभियान में भी शिरकत की।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा, सहायक विकास अधिकारी दिनेश नेगी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुलदीप रावत , संजय रावत , ग्राम प्रधान गाड़ का महर गांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।