#पौड़ी

नागरिक सुविधाएं प्रदत्त करने में हीला हवाली न करें अफसर: डीएम

Share Now

 

●जिलाधिकारी ने नगर निकायों की समीक्षा बैठक में दी चेतावनी, स्वच्छता और अतिक्रमण पर सख़्त निर्देश●

◆डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण, स्लॉटर हाउस संचालन और अतिक्रमण हटाने को लेकर लेटलतीफी पर अधिकारियों को चेतावनी जारी°◆

पौड़ी।।
नगर निकायों के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कर्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। निकायों के अन्तर्गत गतिमान व प्रस्तावित विभिन्न कार्यों की धीमी गति को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारी को चेतावनी जारी करने जबकि पौड़ी व श्रीनगर के स्लॉटर हाऊस का संचालन शुरु करने में देरी पर सम्बन्धित निकायों के अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये हैं।

बुधवार को आयोजित नगर निकायों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सभी निकायों के अधिकारियों को शतप्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा संकलन व पृथकीकरण की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आंकड़ों व धारातल पर वास्तविक स्थिति में विरोधाभास है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर लोगों में व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने के लिए अपने-अपने निकायों के अन्तर्गत एक जागरुकता ड्राईव चलाना सुनिश्चत करें। उन्होने गैर निर्धारित स्थानों पर कूडा डालने वालों का चिन्हीकरण करते हुए प्रभावी रूप से चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। तम्बाकू व गुटके को सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर अंकुश लागने के लिए सभी निकायों में चालानी कार्यवाही का अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।

निकायों के क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर गम्भीरता नहीं दिखाने पर जिलाधिकारी ने कोटद्वार, श्रीनगर व पौड़ी निकायों के अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये है। नगर निगम कोटद्वार में 82 स्थानों पर, नगर निगम श्रीनगर में 32 स्थानों, नगर पालिका परिषद पौड़ी में 24 अतिक्रमणों पर केवल चालानी कार्यवाही की गयी है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, सहायक नगर आयुक्त कोटद्वार चन्द्रशेखर शर्मा व श्रीनगर गायत्री बिष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दुगड्डा शिवानी, थलीसैंण दीपक प्रताप, सिटी मिशन मैनेजर जगदीश खत्री, टीएस नगर पालिका परिषद पौड़ी रमेश दत्त पाठक आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *