प्रयागराज घटना को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

लखनऊ।
प्रयागराज संगम तट पर भगदड़ मच जाने से 20 लोगों की मौत की खबर है। उत्तराखण्ड सरकार ने भी देहरादून में अपने प्रियजनों की सूचना पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है, प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश से हादसे की जानकारी ली है।। प्रयागराज के संगम तट पर रात 1:30 पर हुई भगदड़ में इसमें 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा घायल हैं। स्वरूपरानी अस्पताल से खबरों द्वारा आ रही जानकारी के मुताबिक- 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी।भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया था। इसके बाद अखाड़ों ने बैठक की। इसमें तय हुआ कि 10 बजे के बाद अमृत स्नान करेंगे। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से फोन पर घटना की जानकारी ली। अब अफसर हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं।रिपोर्टर्स के मुताबिक, अफवाह के चलते संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। हादसे के बाद 70 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंचीं। इनसे घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जाया गया।हादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है।महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर आज देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है।इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। पूरे शहर में सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।
योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सरकार हर चीज से मुस्तैद है, हर व्यवस्था को पालन करने के लिए, सभी लोग चाहते हैं शांति व्यवस्था से आए , जहां जगह मिले वही स्नान करें प्रशाशन की बात को बात माने , इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं, हम सब की जिम्मेदारी है लोग स्नान कर के घर जाए, विपक्ष ने मन बना लिए है हम विरोध की करेंगे, तो वो कर रहे हैं, सीएम योगी खुद मॉनेटरिंग कर रहे हैं।
योगी के आवास पर बैठक शुरू, डीजीपी और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) बैठक में शामिल है।