पौड़ी: भालू निकला मनियारस्यूँ का अज्ञात हमलावर जानवर

पौड़ी॥
तहसील पौड़ी की मनियारस्यूँ पट्टी में मवेशियों की जान का दुश्मन बना अज्ञात जानवर आखिर भालू निकला। गौशाला व बाड़े में घुसकर मवेशियों को निवाला बना रहे इस जानवर को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं थीं। ग्रामीणों के मध्य चर्चा थी कि यह जानवर भेड़िया अथवा रहस्यमयी चरक हो सकता है। लेकिन अब वह महकमें द्वारा लगाए गए ट्रेप कैमरे से स्पष्ट हो गया है कि यह जानवर भालू है।
ज्ञात हो कि मनियारस्यूँ पट्टी के अमटोला, धारी, बड़कोट आदि गांवों में बीते एक माह से अज्ञात जानवर द्वारा बड़ी संख्या में मवेशियों को मार डाल दिया गया था। धारी गांव में तो इस जानवर द्वारा बाड़े को तोड़ करीब एक दर्जन बकरियों को मार डाल दिया गया था। वहीं अन्य गांवों में गौशाला के अंदर घुसकर बड़ी संख्या में गौवंश को या तो मार डाल दिया गया था अथवा घायल कर दिया गया था। इसके पश्चात हरकत में आये वन विभाग द्वारा क्षेत्र के बड़कोट गांव में ट्रैप कैमरा लगाया गया। वन विभाग के अदवाणी बीट के अधिकारियों ने बताया कि कैमरे की जद में आया जानवर भालू है। विभाग ने ग्रामीणों से अपनी गौशालाओं व बाड़ों पर मजबूत दरवाजे लगाने व रात्रि को सतर्क रहने की अपील की है, वहीं विभागीय कर्मी लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं।