श्रीनगर: लखपत व आरती भंडारी सहित 7 को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

पौड़ी॥
निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी सहित सात लोगों को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति के आधार पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर ने 7 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित किए जाने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही आरती भंडारी के पति लखपत भंडारी को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 2 से चुनाव लड़ रहे विजय चमोली वार्ड नंबर 20 से चुनाव लड़ रहे सुरजीत अग्रवाल तथा इसी वार्ड से चुनाव लड़ रहे दीपक उनियाल और वार्ड नंबर 40 से चुनाव में जमें संदीप रावत सहित 18 नंबर वार्ड से चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे सूरज हिमलियाज को भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। आज शनिवार को लगभग 1:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर द्वारा जारी निष्कासन पत्र में नगर पंचायत सतपुली के वार्ड नंबर 2 से चुनाव लड़ रहे सत्यनारायण वेदी को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।