श्रीनगर: शैम्पू से फल धोने का तथाकथित वीडियो वायरल होने से रोष
श्रीनगर॥
गत दिवस श्रीनगर क्षेत्र में एक वायरल वीडियो से हंगामा मच गया। इस वीडियो में एक फल विक्रेता द्वारा तथाकथित रूप से फलों को शैम्पू से धोकर चमकाया जा रहा था
। उपभोक्ताओं द्वारा बबाल मचाये जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग पौड़ी की टीम द्वारा मौके पर पंहुच कर फल विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पाया गया कि फल विक्रेता के पास जरूरी फ़ूड लाइसेंस तक नहीं था। आड़ू , जिसे शैम्पू से धोने का आरोप था उसके सैंपल भी लिया गया। पाया गया कि फल विक्रेता द्वारा फलों की गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है वहीं सड़े गले फल भी बेचे जा रहे हैं। विभागीय कर्मियों द्वारा सम्बंधित फ्रूट वेन्डर का चालान भी काटा गया।