#पौड़ी

धुमाकोट: इलाज के अभाव में युवक की मौत के बाद लापता डॉक्टर को नोटिस

Share Now

पौड़ी॥
जिले की धुमाकोट तहसील क्षेत्र में गत दिनों एक युवक की उपचार न मिलने से हुई मौत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी एक्शन में आये हैं। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट में बांड के आधार पर तैनात चिकित्सक को नोटिस जारी किया है। यह डॉक्टर बीते 2 माह से ड्यूटी से नदारद है।

दरअसल गत दिनों विखं नैनीडांडा के ग्राम देवलधार का एक 24 वर्षीय युवक अचानक अस्वस्थ हो गया था। किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने आए इस युवक को क्षेत्र में कहीं भी प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल पाया। परिजन बीमार युवक को रामनगर व अन्यत्र भी ले गए किन्तु उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस प्रकरण से जहां क्षेत्र में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है वहीं स्वा

सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

स्थ्य महकमें की भी खूब किरकिरी हुई। इसके बाद सीएमओ पौड़ी द्वारा इस डॉक्टर को नोटिस जारी कर दिया गया है, वहीं इस बाबत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के साथ ही डीजी हेल्थ को भी रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *