नीलकंठ: पैदल मार्ग पर मिला युवती का शव
●एक युवती का शव नीलकंठ पैदल मार्ग पर पड़ा मिला हत्या की आशंका●
■ लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज■
पौड़ी। पौड़ी जनपद के लक्ष्मणझूला क्षेत्र के नीलकंठ पैदल मार्ग पर एक युवती का शव मिला है। आशंका जताई जा रही कि गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव को झाड़ियों फैंक दिया गया था। थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक नीलकंठ पैदल मार्ग पर धांधला पानी
से पुलिया खेत को जाने वाले रास्ते पर एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। थाना प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि 24 वर्षीय युवती का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। बताया कि मृतक युवती की पहचान के लिए प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान घटनास्थल और शव की जांच पड़ताल की तो इस युवती के गले में फंदा मिला। कहा कि संभवत: उसकी गला घोट कर हत्या की गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है साथ ही मामले में खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित कर तहकीकात शुरू कर दी है। शव को पहचान के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।