#ऋषिकेश

गाजियाबाद की ट्रेवल कम्पनी रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े में , एफआईआर दर्ज

Share Now

 

■चारधाम यात्रा में आये 19 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिला फर्जी■

■यात्रियों ने गूगल के माध्यम से ट्रेवल कंपनी से संपर्क कर कराया था केदारनाथ धाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन■

■पुलिस ने यात्रियों को नहीं होने दिया निराश, प्रशासन के सहयोग से यात्रियों की आगे की यात्रा हेतु की गई व्यवस्था■

■एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने हेतु लगातार चलाया जा रहा चैकिंग अभियान■

 

ऋषिकेश।

सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटका व अन्य राज्यो से आये यात्रियों के 19 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये, जिनसे जानकारी करने पर यात्रियों द्वारा गूगल के माध्यम से ऑनलाइन Trippy Baba टूर कम्पनी के जरिये केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु 19 लोगो का टूर बुक कराया, जिसकी एवज में उनके द्वारा 01 लाख 70 हजार रू0 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कम्पनी को किया गया था, कम्पनी के अलग-अलग प्रतिनिधियों तरूण वशिंका, श्रुति व अन्य के द्वारा उनसे सम्पर्क कर धाम के दर्शन हेतु रजिस्ट्रेशन की दिनांक 23 मई बतायी गई तथा उससे सम्बन्धित पी0डी0एफ0 उन्हें व्हाटश्एप के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी, परन्तु ऋषिकेश पहुंचने पर उन्हें उक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की जानकारी मिली, इस सम्बंध में दल के सदस्य सिन्चन भट्टाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर Trippy Baba टूर कम्पनी, गाजियाबाद के विरूद्व धारा 420, 468, 120 बी भादवि के तहत अभियोप पंजीकृत करते हुए संबंधित टूर एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।
साथ ही केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु आये 19 सदस्यीय दल के यात्रा पूर्ण करने हेतु पुलिस द्वारा आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *