अश्लीलता के आरोप में आईएफएस पटनायक पर मुकदमा दर्ज

देहरादून।

अपने ऑफिस की महिलाकर्मी से अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर अब मुकद्दमा कायम कर दिया गया है। इस मामले के आरोपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव व आईएफएस सुशांत पटनायक है। राजपुर थाने में अश्लील हरकतों की अलग अलग धाराओं ये मुकद्दमा दायर किया गया है।
24 जनवरी को आईटी पार्क स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में आईएफएस पटनायक ने पीड़िता से अभद्र व्यवहार किया था। इस मामले के उजागर होते ही सीएम के निर्देश पर पटनायक को वन मुख्यालय से सम्बद्ध कर जांच के आदेश कर दिए गये थे। इधर,मुकदमा दर्ज होने के अलावा शासन के निर्देश पर हाई प्रोफाइल मामले की जांच दून सीडीओ स्तर से भी करवाई जा रही है। अगले हफ्ते जांच कर रही समिति दोनों पक्षों की बात सुनेगी। पीड़िता के राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के कारण इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस-प्रशासन कि भूमिका पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। राजपुर थाने में पीड़िता द्वारा दी गई FIR में कहा गया है कि पटनायक ने उसे आलिगन कर उन्हें किस भी किया। बाद में उससे समझौता करने की कोशिस भी की और दवाव भी डाला गया।