देहरादून:: धामी ने की कैप्टेन सौरभ के घर जाकर मुलाकात

देहरादून।।
मोदी सरकार की सफल कूटनीति के चलते कतर जेल में कैद पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के बाद उनके सकुशल वतन वापसी के बाद आज देहरादून निवासी कैप्टन सौरभ वशिष्ठ के घर लौटने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके घर पंहुचे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन सौरभ वशिष्ठ को सम्मानित भी

किया।