#नैनीताल

पैरामैडिकल कोर्स के फर्जी डिप्लोमा देने वाला संचालक गिरफ्तार

Share Now

●DPMI (दिल्ली पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट) की फ्रेंचाइजी का है मामला

देश की सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक पत्रिका में स्थान पाएं

नैनीताल।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों व विवेचना ईकाईयों को जनपद में अनैतिक गतिविधि अथवा धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कठोर वैधानिक कारवाई करने के निर्देश दिये थे। एसएसपी को जानकारी मिली थी कि कुछ संस्थान फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर रहे है। हिमांशु नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी मुखानी हल्द्वानी की तहरीर जिसमें DPMI काठगोदाम के MD डाँ प्रकाश सिंह मेहरा और प्रधानाचार्य डाँ पल्लवी मेहरा व तनुजा गंगोला ( रिसेप्निस्ट ) के द्वारा राज्य में पंजीकरण के सम्बन्ध में लाखों रुपये हड़प लेने के आरोप लगाते हुये पुलिस को शिकायत की गई थी। आधार पर थाना काठगोदाम पुलिस ने इस शिकायत पर मुकदमा अपराध संख्या 150/23 धारा 420 भादवि बनाम डाँ प्रकाश सिंह मेहरा, डाँ पल्लवी मेहरा, तनुजा गंगोला पंजीकृत किया था। एसएसपी नैनीताल द्वारा सम्बन्धित पुलिस प्रभारी अधिकारियों को मामले का तत्काल खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये गये थे।
थाना काठगोदाम में पंजीकृत उपरोक्त धोखाधडी के मामले में हरबन्स सिंह, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के द्वारा, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के साथ मिल कर, विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम को टीम गठित करते हुए प्रभावी विवेचना कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जांच में पाया गया कि DPMI काठगोदाम के संचालक को पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा वर्ष 2018 में DPMI दिल्ली की फ्रैंचाईजी ली गयी, और पूर्वी खेडा गौलापार में DPMI काठगोदाम कालेज का संचालन शुरु कर पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सो शुरु कर छात्रों को एडमिशन दिया गया। DPMI काठगोदाम द्वारा वर्ष 2018 के 08 छात्र छात्राओ, वर्ष 2019 के 37 छात्र छात्राओ, वर्ष 2020 के 21 छात्र छात्राओ को पैरामेडिकल कोर्स का डिप्लोमा दिया गया और वर्ष 2021 के 30 छात्र छात्राओ को डिप्लोमा देना शेष है। जिनकी जांच पुलिस द्वारा कर शिकायती पत्र की जांच की जा रही है। फिलहाल शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *