पौड़ी: एकेश्वर में दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत, 22 घायल
![](https://himtungvaani.com/wp-content/uploads/2023/11/images-19-3.jpeg)
पौड़ी।
सोमबार को सुबह समय एकेश्वर रोड़ (राजस्व क्षेत्र) में दो बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें 22 यात्री घायल है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी मय पुलिस टीम,SDRF व राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे घटना स्थल बस संख्या UK 15PA 0241 जो कोटद्वार से चौबट्टाखाल जा रही थी एवं UK 15PA 0825 जो चौबट्टाखाल से कोटद्वार आ रही थी दोनों बसएकेश्वर के पास एक मोड पर आमने सामने टकरा गई पुलिस टीम व SDRF टीम द्वारा काफी मशक्कत से घायलों का तत्काल रेस्क्यू किया गया। दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया शेष घायलों को उपचार हेतु पुलिस_टीम द्वारा 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली भिजवाया गया है। बसों की की टक्कर से मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया है।