#पौड़ी

बीरोंखाल: भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी

Share Now

पौड़ी॥
जिले की तहसील बीरोंखाल की खाटली पट्टी के गांव थापला वल्ला में भालू के हमले में एक युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया है। राजस्व उपनिरीक्षक उत्सव अग्रवाल द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह गांव के निकट ही बकरियां चुगा रहा था, इस बीच वहां आ धमके भालू ने उसपर हमला कर दिया। हमले में उसके चेहरे व माथे पर गहरे जख्म आये हैं। घायल को रामनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *