उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके
उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के सीमांत उत्तरकाशी जनपद की धरती फिर से भूकंप के कारण डोल गई। आज शुक्रवार को 11:56 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 बताई गई है।जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 रही। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर बताया गया है। हालांकि किसी भी प्रकार हानि की कोई सूचना नहीं है। तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गई सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकि
यों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं। किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिले में सबकुछ सामान्य हैं।