श्रीनगर: डांग गांव में गुलदार का शावक हुआ पिंजड़े में कैद

श्रीनगर(गढ़वाल)
Video Player
00:00
00:00

श्रीनगर के डॉग गांव में वन विभाग द्वारा लगये गये पिंजरा में गुलदार का एक शावक फ़स गया है जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय पौड़ी में पहुँचा दिया गया है। नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने इसकी पुष्टि की है।पकड़े गये गुलदार शावक की उम्र डेढ वर्ष के आसपास बताई जा रही है जो कि मादा है।