भू कानून: राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में प्रारूप समिति गठित
देहरादून।
मूल निवास व भू कानूनों को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा देहरादून के परेड ग्राउंड में 24 को प्रस्तावित रैली को देखते हुए सरकार ने एसीएस राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया है। इस प्रारूप समिति में प्रमुख सचिव न्याय, सचिव राजस्व , सचिव सामान्य प्रशासन व मुख्यमंत्री के अपर सचिव जगदीश कांडपाल सदस्य होंगे। यह प्रारूप समिति भू कानून समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट का विस्तृत परीक्षण करेगी।