#देहरादून

भू कानून: राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में प्रारूप समिति गठित

Share Now

देहरादून।
मूल निवास व भू कानूनों को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा देहरादून के परेड ग्राउंड में 24 को प्रस्तावित रैली को देखते हुए सरकार ने एसीएस राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया है। इस प्रारूप समिति में प्रमुख सचिव न्याय, सचिव राजस्व , सचिव सामान्य प्रशासन व मुख्यमंत्री के अपर सचिव जगदीश कांडपाल सदस्य होंगे। यह प्रारूप समिति भू कानून समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट का विस्तृत परीक्षण करेगी।

प्रारूप समिति सम्वन्धी शासनादेश
देश की सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक पत्रिका में स्थान पाएं

1 Comment

  1. KP SAKLANI, President senior citizens welfare organisation "Uttrakhand " Rgd.
    22nd Dec 2023 Reply

    उत्तराखंड शासन का यह कदम सराहनीय है, लेकिन बिलम्ब से होने के कारण उत्तराखंड वासियो की दोनो मांग मूल अधिकार के अन्तर्गत होने के कारण यहा के मूल वासियो के हित मे स्वीकृत होनी ही चाहिए ताकि राज्य के मूल निवासियो का पलायन रूक सके 🙏🏻 के.पी. सकलानी अध्यक्ष scwo-UK

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *