पौड़ी: तीरथ की मौजूदगी में एकजुट हुए भाजपाई, जीत का लिया संकल्प

पौड़ी॥
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पौड़ी निकाय चुनाव में एक तरफ जीत दर्ज कर रही है। पार्टी से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सुषमा रावत तथा वार्ड नंबर 1 में सभासद पद पर प्रत्याशी मयंक रावत को मजबूत प्रत्याशी मानते हुए उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के पक्ष में लाम बंद है उन्होंने शहर की जनता से पौड़ी के तमाम वार्डों में वार्ड सभासद व अध्यक्ष पद पर एक तरफ मतदान करने की अपील की। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी, पूर्व विधायक मुकेश कोली, कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र राणा, चुनाव प्रभारी नीरज पांथरी, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष पौड़ी नगर राजेंद्र सिंह राणा, पूर्व दर्जा धारी राज्य मंत्री सरिता नेगी आदि द्वारा भी पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया। वही इस मौके पर सर्किट हाउस के समीप हुई नुक्कड़ सभा में काफी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।